scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: सुशासन पर भारी पड़ गया युवा जोश! अबकी बार तेजस्वी का बिहार

Bihar Election 2020: सुशासन पर भारी पड़ गया युवा जोश! अबकी बार तेजस्वी का बिहार

बिहार चुनाव में अब सियासत की तस्वीर बदलती नजर आ रही है. सत्ता की बागडोर अब नीतीश कुमार के हाथों से लेकर जनता ने तेजस्वी यादव को सौंपी है. इंडिया टुडे समेत कई एग्जिट पोल में यही तस्वीर साफ झलक रही है. तेजस्वी यादव पूरे चुनाव के दौरान एनडीए के निशाने पर रहे. जंगलराज, 10 लाख रोजगार कहां से लाएंगे, अपराध को लेकर तेजस्वी यादव घिरे रहे. तमाम आरोपों के बीच सर्वे में तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है. एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट रही है. ऐसे में महागठबंधन के नेता अलग जोश में नजर आ रहे हैं. तेजस्वी ने लेकिन साफ कर दिया है कि जश्न शालीनता से मनाई जाए. सवाल कई हैं, क्या तेजस्वी रोजगार दे पाएंगे? क्या जंगलराज के अतीत से वे उबर पाएंगे? देखें सबसे बड़ी राजनीतिक चर्चा, अंजना ओम कश्यप और रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement