scorecardresearch
 
Advertisement

किसका होगा राजतिलक: 2019 में विपक्ष के 'चाणक्य' होंगे चंद्रबाबू नायडू?

किसका होगा राजतिलक: 2019 में विपक्ष के 'चाणक्य' होंगे चंद्रबाबू नायडू?

दिल्ली में गहमागहमी शुरू हो गई है. नतीजों के बाद की रणनीति पर मंत्रणा चालू हो गई है. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में हैं और लगातार बैठकें कर रहे हैं. कल वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी से मिले. आज राहुल गांधी, शरद पवार और शरद यादव से मुलाकात की. चंद्रबाबू नायडू मायावती-अखिलेश से भी मिलने वाले हैं. नायडू की मौजूदगी को लेकर नई सरकार की सुगबुगाहट को अब रफ्तार मिलने लगी है.

Political Parties have started working on strategy towards Lok Sabha elections in Delhi. Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu is in Delhi and holding meetings continuously. Tomorrow he meets CM of Delhi Arvind Kejriwal and Sitaram Yechury. Today, he met with Rahul Gandhi, Sharad Pawar and Sharad Yadav. Chandrababu Naidu will also meeting Mayawati and Akhilesh. In the presence of Naidu, preparation of the new government formation has started to accelerate.

Advertisement
Advertisement