scorecardresearch
 
Advertisement

किसका होगा राजतिलक: एमपी में कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी

किसका होगा राजतिलक: एमपी में कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर की लड़ाई है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान लगातार बदल रहे हैं. कुछ समय पर कांग्रेस बीजेपी से आगे है और कभी बीजेपी कांग्रेस से. तेलंगाना से हमें स्पष्ट तस्वीर मिल रही है. ऐसा लगता है कि टीआरएस राज्य में सरकार बनाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि राज्य में टीआरएस जीतती है, तो यह राज्य में महागठबंधन की एक बहुत बड़ी हार होगी.

There is a close fight between the Congress and BJP in Madhya Pradesh and Rajasthan. Trends are continuously changing in Madhya Pradesh and Rajasthan. At some point Congress become ahead of BJP and at some point BJP is seen ahead of Congress. The only clear picture, we are getting is from Telangana. It seems like TRS will form the government in the state. Rajnath Singh said that if TRS won in the state, then it will be a miserable defeat of grand coalition in the state.

Advertisement
Advertisement