महाराष्ट्र में चुनावी घमासान जोरों पर है, जनता से कसमें-वादें भी रोज किए जा रहे हैं. आज बीजेपी ने भी वादों का पिटारा खोला लेकिन, पीएमसी बैंक के पीड़ितों के जख्म पर मरहम का संकल्प नदारद रहा. वो भी तब जब बैंक में गाढ़ी कमाई फंसने से एक शख्स ने दम तोड़ दिया. देखें किसका होगा राजतिलक का ये एपिसोड.