scorecardresearch
 
Advertisement

किसका होगा राजतिलक: बीजेपी के खिलाफ है जनादेश-सचिन पायलट

किसका होगा राजतिलक: बीजेपी के खिलाफ है जनादेश-सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी. रुझानों पर नजदीकी नजर रखने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि हमारे लिए इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सरकार बनाएं, यह कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि लोगों की सरकार होगी. लोग पिछले 5 साल से पीड़ित हैं. आखिरकार, लोगों ने बीजेपी के खिलाफ जनादेश दे दिया है. पिछली बार, बीजेपी को 200 में से 165 सीट मिली थी और इस बार वे बहुत बड़े मार्जिन से हार रहे हैं.

Congress Leader Sachin Pilot is clear that they will form the Government in the Rajasthan. After keeping close eye on trends, this is what Sachin Pilot has to say about BJP. He said that, the most important thing for us right now is to form a government, not a Congress government but Government of the people. People have suffered for the last 5 years. Finally, people have spoken and have given the mandate against the BJP.

Advertisement
Advertisement