scorecardresearch
 
Advertisement

किसका होगा राजतिलक: अजित जोगी ने बताया कांग्रेस पार्टी को विकल्प

किसका होगा राजतिलक: अजित जोगी ने बताया कांग्रेस पार्टी को विकल्प

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. रुझानों को लेकर अजित जोगी बोले कि हम जितनी सीटें जीत रहे हैं, जितने प्रतिशत हमें वोट मिल रहे हैं, हमें उनसे संतोष है. हमने छत्तीसगढ़ में एक नया अध्याय प्रारम्भ किया है, दो पार्टी सिस्टम की जगह, यहां एक क्षेत्रीय पार्टी का भी उदय हो रहा है. ऐसा लगता है कि पूरे राज्य में बीजेपी के खिलाफ वातावरण था, लोग बीजेपी को हटाना चाहते थे और विकल्प के रूप में उन्हें कांग्रेस पार्टी दिखी.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan is leading from his seat, Budhni. Congress leader Ashok Gehlot is also leading from his seat. Talking about the trends, Chattisgarh leader Ajit Jogi said that we are satisfied with the number of seats we are winning and the percentage of votes we are receiving. We have added a new chapter in Chhattisgarh, instead of two party systems, a regional party is emerging here. It seems like people of the state were against BJP government and they were looking for an option.

Advertisement
Advertisement