scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: सांसदों को फोन आया, मोदी ने मंत्री बनने को बुलाया!

राजतिलक: सांसदों को फोन आया, मोदी ने मंत्री बनने को बुलाया!

नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल का शपथग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है. अब सभी नेताओं के दिलों की धड़कने ये सोच कर तेज होने लगी हैं कि किसे मिलेगा मंत्री पद. कौन नेता किस मंत्रालय के लिए शपथ लेने वाला है. बता दें कि इस दौरान बरेली से फिर से चुने गए सांसद संतोष गंगवार प्रोटेम स्पीकर होंगे. हालांकि अब सभी मंत्रियों को BJP के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से मंत्री पद की सूचना देने के लिए फोन कॉल्स जानें शुरू हो गए हैं

Narendra Modi will be sworn in at 7 PM at the Rashtrapati Bhavan for a second consecutive term as Prime Minister of India, along with his Union Council of Ministers today after the massive victory in Lok Sabha Election of 2019. All eyes are now on who has made it to the final list of MPs who will take the oath as a minister on Thursday. However phone calls have started to confirm the leaders about their ministries.

Advertisement
Advertisement