Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting: देशभर में आज लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान हो रहा है. 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 10 बजे तक बिहार में 16 फीसदी, मध्य प्रदेश में 13 फीसदी, दिल्ली में 8 फीसदी और झारखंड में 16 फीसदी मतदान हुआ. दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग हो रही है. देखें वीडियो.
In the sixth phase of Lok Sabha elections, 59 constituencies in six states are polling today. Seven Lok Sabha seats in Delhi are also undergoing polling in the sixth phase. Voting percentage in Bihar till 10 am was 16 percent. In Madhya Pradesh 13 percent voting was recorded till 10 am. In Delhi and Jharkhand, 8 and 16 percent polling respectively was recorded. Watch video.