Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में आज 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. छठे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. राहुल गांधी ने भी आज निर्माण भवन स्थिल पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "चुनाव में नरेंद्र मोदी ने नफरत का प्रयोग किया, हमने प्यार का प्रयोग किया." राहुल गांधी के अलावा दिल्ली में तमाम दिग्गज नेता वोट डालने पहुंचे और लोगों से भी वोट करने की अपील कर रहे हैं. शीला दीक्षित, सोनिया गांधी, आतिशी, अजय माकन, मीनाक्षी लेखी समेत दिल्ली में कई नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The sixth phase of Lok Sabha elections has started across 59 constituencies in six states. Seven Lok Sabha seats in Delhi are also undergoing polling in the sixth phase. Veterans leaders from different political parties today cast their vote. Rahul Gandhi and Sonia Gandhi cast their vote. While Sheila Dikshit cast her vote at Nizamuddin polling booth in Delhi. President Ramnath Kovind also casts his vote today. Watch the video for more details.