scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: मथुरा में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मांगे वोट

राजतिलक: मथुरा में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मांगे वोट

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र. एक ऐसी जोड़ी जो रुपहले पर्दे पर हमेशा हिट रही. एक ऐसी जोड़ी जिसे देखने के लिए उनके चाहने वालों का सैलाब उमड़ता था. आज वही जोड़ी मथुरा की गलियों से गुज़री तो हेमा और घर्मेंद्र को साथ देखने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा. बसंती को जिताने के लिए वीरू मथुरा पहुंचे तो उनके साथ कोई सेल्फी खींच रहा था, कोई एक झलक देखना चाह रहा था. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों साथ थे. यहां चुनावी सभा को धर्मेंद्र ने संबोधित किया.

Hema Malini and Dharmendra A pair of films that have always been a hit on screen. Today, the same pair went through the streets of Mathura and the crowd of those who saw Hema and Dharmendra were overwhelmed. When Viru came to Mathura for Basanti, Someone taking selfei with them, someone was looking to see a glimpse. Dharmendra and Hema Malini were both together. Dharmendra addressed the election meeting here.

Advertisement
Advertisement