Lok Sabha Election 2019 Phase 5: देश में आज लोकसभा चुनाव (Lok sabha election phase 5) का पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. सात राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज नेताओं की साख इस चुनाव में दाव पर लगी है. पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में भी वोटिंग हो रही है और इस बार भी राज्य में चुनाव के दौरान हिंसा होने की खबरें आ रही हैं. हर चरण में हुई वोटिंग में हिंसा पर लगाम लगाने में चुनाव आयोग पूरी तरह से नाकाम रहा है. राजतिलक में देखिए आज इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.
Polling across 51 constituencies in 7 states is being held today in the fifth phase of 2019 Lok Sabha Elections. As polling proceeds in West Bengal, reports of violence started pouring in from constituencies like Barrackpore, Howrah and Hooghly. Arjun Singh, BJP candidate in Barrackpore was allegedly injured after a clash between the TMC and the BJP workers. Watch Video for full details.