उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद, जिसे चूड़ियों का शहर और सुहागिनों की नगरी भी कहा जाता है, राजनीतिक रूप से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. 2009 में अखिलेश यादव ने इस सीट को जीता था, लेकिन 2014 में उनके चाचा राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने इसे जीता. फिरोजाबाद के वोटर किसको करेंगे वोट? देखिए राजतिलक में 'आजतक' का 'हेलिकॉप्टर शॉट'.