scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी पर प्रियंका का पलटवार, बोंली: मेरे परिवार के सदस्य शहीद हुए लेकिन परिवार का सफाया नहीं हुआ

PM मोदी पर प्रियंका का पलटवार, बोंली: मेरे परिवार के सदस्य शहीद हुए लेकिन परिवार का सफाया नहीं हुआ

प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लडेंगी या नहीं यह जल्द ही साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने पर फैसला हो गया है और जल्द ही सबको पता लग जाएगा. प्रियंका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के महोबा में रोड शो के दौरान आजतक से बातचीत में यह बात कही. इलाके में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. वहीं पीएम मोदी के पूरे गांधी परिवार का सफाया होने वाली बात पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरे परिवार के सदस्य शहीद हुए लेकिन अभी तक मेरे परिवार का सफाया नहीं हुआ क्योंकि मेरे परिवार में सेवा, समर्पण की भावना है." देखिए आजतक संवाददाता शिवेंद्र श्रीवास्तव की प्रियंका गांधी से बीतचीत.

Priyanka Gandhi Vadra on Wednesday held a roadshow in Mahoba district of Uttar Pradesh. The Congress party has finally decided whether Priyanka Gandhi will contest Lok Sabha election or not. While interacting with Aajtak she said that party has already taken a decision about her candidature and the party will soon make an announcement. Watch Aajtak exclusive with Priyanka Gandhi.

Advertisement
Advertisement