scorecardresearch
 
Advertisement

किसका होगा राजतिलक: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे दिन?

किसका होगा राजतिलक: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे दिन?

मध्य प्रदेश रुझानों पर बोले केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर- रुझानों के आधार पर कोई भी सरकार बनाना या बिगाड़ना मैं समझता हूं कि उचित नहीं है, दोपहर के बाद जो परस्थिति बनेगी वो स्थिर होगी और उसके जीत या हार की परस्थिति बनेगी. उन्होंने यह भी बोला कि उन्हें विश्वास है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. 2019 से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पीछे हटना क्या 2019 के लिए कोई संकेत दे रहा है? 

Talking about Madhya Pradesh trends, Central Minister Narendra Singh Tomar said that it is not appropriate to decide whether BJP will form government or not, on the basis of trends. We should wait till noon, only then picture will be clear. Apart from talking about trends, he also claimed that BJP will make the government in the state. Prior to 2019 elections, if BJP loses in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh then it is clear indications for BJP for 2019

Advertisement
Advertisement