महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के लिए इन दिनों सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. यहां मुकाबला दो गठबंधनों MVA और महायुति के बीच है. इसी कड़ी में वोटर्स का मिजाज जानने आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट' अमरावती पहुंचा और लोगों से उनके मुद्दे जाने. देखें ये खास चुनावी शो.