नांदेड़ विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही है. ऐतिहासिक रूप से भी नांदेड़ को बहुत महत्तवपूर्ण जगह माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि वनवास के दौरान पांडव यहां से गुजरे थे. यह भी माना जाता है कि गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन का आखिरी समय यहीं बिताया था. देखें यहां से ग्रांउड रिपोर्ट.