आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट' मुंबई पहुंचा. जहां जनता का चुनावी मिजाज और मुद्दे जाने. 'मायानगरी' में विधानसभा की कुल 36 सीटें है. 2019 चुनाव में यहां 16 सीटें शिवसेना और बहुत कम सीटें कांग्रेस और एनसीपी को मिली थीं. ये शिवसेना का गढ़ माना जाता है. देखें ये ख़ास चुनावी शो.