इस बार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चुनावी युद्ध नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच है. देखना होगा की इस बार किसका सिक्का चलेगा, किसकी लहर चलेगी और किसके नाम की आंधी आएगी. मोदी या ममता, किसका होगा राजतिलक? आजतक के खास कार्यक्रम में जनता के सवालों के जवाब दिए विभिन्न पार्टियों के नेता ने.
This time the war is between Narendra Modi and Mamata Banerjee in Bengal. Who will cause a wave and who will bring a thunderstorm? In the special program of Aaj Tak, the leaders of various parties answered the questions of the public.