पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को सराब कहे जाने को लेकर सियासी वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में सपा के स, रालोद के रा और बसपा के ब को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को सराब बताते हुए कहा कि यह जनता को बर्बाद कर देगा. पीएम मोदी अपने भाषण के जरिए सराब को शराब बताने की कोशिश कर रहे थे जो सेहत के लिए हानिकारक है.
Prime Minister Narendra Modi referred to the Opposition in Uttar Pradesh as sarab, a new acronym he coined at the Meerut election rally. This set the Opposition fuming who pulled up PM Modi accusing him of taking the rhetoric to a new low.Speaking at the Meerut rally, PM Modi said that Sapa (Samajwadi Party) ka sha, RLD (Rashtriya Lok Dal) ka Raa aur Baspa (Bahujan Samaj Party) ka ba, matlab sarab. This sarab will destroy you. Modi also said that sarab is harmful for our health and of Uttar Pradesh. The Hindi word sarab translates to mirage in English while sharab means alcohol.