scorecardresearch
 
Advertisement

शपथ से पहले वॉर मेमोरियल पर नरेंद्र मोदी का शहीदों को सलाम

शपथ से पहले वॉर मेमोरियल पर नरेंद्र मोदी का शहीदों को सलाम

नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल का शपथग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है. नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले सुबह ही राजघाट और अटल समाधि पर पहुंचे. इस दौरान मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को भी नमन किया.

Narendra Modi will be sworn in at 7 PM at the Rashtrapati Bhavan for a second consecutive term as Prime Minister of India, along with his Union Council of Ministers today after the massive victory in Lok Sabha Election of 2019. Modi paid homage to Mahatma Gandhi and Atal Bihari Vajpayee at Rajghat and Atal Samadhi Sthal respectively before taking oath for second time as prime minister. Modi also payed homage to the martyrs at War Memorial.

Advertisement
Advertisement