scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक में देखिए राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन भरने पर बड़ी बहस

राजतिलक में देखिए राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन भरने पर बड़ी बहस

अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नामांकन भर दिया. नामांकन भरने से पहले उन्होंने रोड शो निकाला. इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार था. रोड शो के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, बेटी मिराया मौजूद थे. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी रोड शो में तो मौजूद नहीं थीं, लेकिन वह बाद में नामांकन के वक्त राहुल गांधी के साथ रहीं. बता दें इस बार राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लडेंगे. नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी जमकर पीएम मोदी पर बरसे. उन्होंने राफेल डील में घोटाले को लेकर पीएम मोदी को घेरा. राजतिलक में देखिए इसी पर बड़ी बहस.

Today Rahul Gandhi filed his nomination papers from Amethi lok sabha seat. He filed his nomination with his entire family looking on. His mother Sonia Gandhi, sister Priyanka Gandhi Vadra and brother-in-law Robert Vadra were with him in the Collectorate when he filed his papers. Priyanka Gandhi Vadra said Amethi was the karmabhoomi of her father and its land was sacred for her family.

Advertisement
Advertisement