जया प्रदा ने आज रामपुर से चुनावी पर्चा भर दिया है. नामांकन से पहले जया प्रदा ने मंदिर से लेकर दरगाहों पर माथा टेका. जनसभा को संबोधित करते हुए जया प्रदा भावुक हो गईं. जया प्रदा ने कहा कि अपने उपर चुनावी हमलों से वो आहत हैं- आज जया प्रदा का जन्मदिन भी है और आज उन्होंने पर्चा भरकर पहला कदम बढाया है, लेकिन सभा में उनका रोना काफी कुछ कहता है.
On Wednesday, Jaya Prada filed her nominations from Rampur. Before filing the nomination, she went to temple and dargah. While addressing masses, Jaya Prada got emotional and said that, she is hurt by the electoral attacks on her. By filing her nomination, Jaya Prada has stepped one step forward towards the Lok Sabha election. Watch video.