बिहार के सीवान की जनता ने 4 बार शहाबुद्दीन को सांसद बनाने के बाद से हर पार्टी के नेता को जिताया. आरजेडी, बीजेपी और निर्दलीय नेता यहां से सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार सीवान में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? क्या है जनता का चुनावी मिजाज? जानने के लिए देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.