scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: अमेठी में प्रचार के अंतिम पलों में कांग्रेस-BJP ने दिखाया जोर

राजतिलक: अमेठी में प्रचार के अंतिम पलों में कांग्रेस-BJP ने दिखाया जोर

आज शाम 5 बजे के बाद लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार थम जाएगा. 6 मई को जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उनमें सबसे बड़ा और रोचक मुकाबला अमेठी सीट पर है. प्रचार के आखिरी पलों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के दिग्गज धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. अमेठी में अमित शाह स्मृति ईरानी के प्रचार में रोड शो कर रहे हैं, उधर प्रिय़ंका गांधी भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. अमोठी में सुबह नुक्कड़ सभा करने के बाद कुछ देर पहले प्रियंका गांधी अमेठी की ही एक दरगाह पहुंचीं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

In the evening today, campaigning will stop for the fifth phase of Lok Sabha elections. BJP President Amit Shah arrived in Amethi on Saturday evening and held a roadshow for Union Minister Smriti Irani. Several state Ministers and senior party leaders participated in the event. Amit Shah said Congress President Rahul Gandhi, who is seeking a re-election from the Lok Sabha seat here, had failed to ensure the development of the constituency and asked people to let the BJP bloom in Amethi.

Advertisement
Advertisement