scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: जिहादियों-माओवादियों के चंगुल में है कांग्रेस का नेतृत्व- अरुण जेटली

राजतिलक: जिहादियों-माओवादियों के चंगुल में है कांग्रेस का नेतृत्व- अरुण जेटली

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जोरदार प्रहार किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस के वादों से देश को खतरा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने घोषणा पत्र बनाने के लिए एक ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि घोषणा पत्र के कुछ अहम बिंदुओं को टुकड़े-टुकड़े गैंग में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दोस्तों ने तैयार किया है. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो में ऐसा एजेंडा शामिल है जो देश को तोड़ने का काम करता है.

Congress has released its manifesto today for Lok Sabha elections 2019. BJP leader Arun Jaitley on Tuesday slammed the Congress upon the manifesto. Jaitley Said, It seems that some promises in the party manifesto, which deals with Jammu and Kashmir and the national security, have been drafted by friends of Rahul Gandhi in the Tukde-Tukde gang. Addressing a press conference, Arun Jaitley said that some of the ideas in the Congress manifesto are positively dangerous for the unity of the country.

Advertisement
Advertisement