scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: दिल्ली की तेज सियासत पर सुस्त मतदान

राजतिलक: दिल्ली की तेज सियासत पर सुस्त मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली सहित 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. कहा जाता है कि दिल्ली की बाजी जो जीतता है, वही बनता है केंद्र का बाजीगर. इस बार दिल्ली की जंग में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी पर अपना किला बचाने की चुनौती है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सेंधमारी की. दिल्ली में मतदान अब आखिरी दौर में है. अब तक का जो हाल है, उससे तो यही कह सकते हैं कि वोटिंग के मामले में दिल्ली फिसड्डी है. हालांकि जिस दिल्ली की सियासत में इतनी गर्मी है वहां मतदान उतना ही ठंडा दिखा. दोपहर 3 बजे तक दिल्ली की 7 सीटों पर सिर्फ 41 फीसदी ही मतदाना हुआ है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

The sixth phase of Lok Sabha elections is going on across 59 constituencies in six states and the NCT of Delhi today. Delhi constituency will witness a three-way battle. Voting will be held in Chandni Chowk, North East Delhi, East Delhi, New Delhi, North West Delhi, West Delhi and South Delhi. All these 7 seats are currently held by BJP. While voting in the seven seats of Delhi has been fairly peaceful up till now. Total voting percentage in Delhi till 3 pm at 41 percent. However the politics of Delhi is quite sharper but the voters in Delhi showed low interest in voting. The voting figures in Delhi are quite disappointing.

Advertisement
Advertisement