मतदाताओं का मन टटोलने और मुख्य मुद्दों की पड़ताल करने 'आज तक' की 'राजतिलक एक्सप्रेस' उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंची. जानिए बड़ी बड़ी इमारतों और राजधानी दिल्ली की चकाचौंध से जुड़े नोएडा में क्या चाहती है जनता.गौतमबुद्ध नगर में नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी.