पांच राज्यों का चुनावी घमासान और घमासान के बीच 'आज तक' उत्तराखंड के देहरादून पहुंचा. उत्तराखंड में ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसका लोग जवाब खोज रहे हैं. 'राजतिलक' में जनता बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दल-बदल और राजनीतिक अस्थिरता से जुड़े सवालों का जवाब मांगेगी.उत्तराखंड में नोटबंदी का मुद्दा गर्म है. वहीं कुछ लोगों को अब किसी भी नेता पर भरोसा नहीं रह गया है. 10 विधानसभा सीटों वाले देहरादून से पेश है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ राजनीतिक चर्चा.
rajtilak episode of 3rd feb 2017 on uttarakhand assembly election with bjp and congress spokesperson