गंगा की अविरल धाराओं के बीच स्थित हरिद्वार में विकास एक ऐसा अमृत है, जिससे राज्य अभी भी वंचित है. चुनावी माहौल में 'आज तक' की 'राजतिलक एक्सप्रेस' हरिद्वार के मतदाताओं से जानेगी क्या है उनके लिए खास मुद्दे और उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार?उत्तराखंड के 70 विधान सभा सीटों में से 11 सीटें हरिद्वार की हैं. आस्था के इस शहर में वोटरों ने बताया कि इस बार चुनाव में भ्रष्टाचार, शिक्षा, पहाड़ों से पलायन, नौकरी, एटीएम में कैश और नोटबंदी उनके लिए बड़े मुद्दे हैं.