देश में अमृतसर की अपनी अलग पहचान है. विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर यानी सिखों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा यहां है, तो जलियांबाला बाग भी यहीं है, जहां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था. इस बार यहां राजनीति का महायुद्ध छिड़ा हुआ है, जहां आप और अकाली दल के अलावा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए सिद्धू जीत का दम भर रहे हैं.तो राजतिलक की इस कड़ी में देखें अमृतसर की ग्राउंड रिपोर्ट और जानें यहां के मुद्दे और नेताओं से लोगों की ज़रूरतें क्या हैं?