आप गोरखपुर से देख रहे हैं राजतिलक. 11 मार्च को यहां की जनता अपना नया सांसद चुनने के लिए घरों से पोलिंग बूथ तक निकलेगी. यूपी के सीएम आदित्यनाथ का गढ़ और उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बीएसपी के समर्थन के बाद इस चुनाव पर देश की नज़र टिक गई है.