रानी लक्ष्मीबाई की धरती झांसी में चुनावी बयार किस तरफ बह रही है? लोगों के लिए इस बार के चुनाव के मुद्दे क्या है? मौजूदा सरकार से खुश है जनता या देना चाहती है किसी और को मौका? ऐसे ही सवालों का जवाब ढूंढने आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप पहुंचीं झांसी. देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.