scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलकः शिवराज मारेंगे जीत का चौका या खेल होगा खराब?

राजतिलकः शिवराज मारेंगे जीत का चौका या खेल होगा खराब?

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के 5 करोड़ मतदाता करीब 3 हजार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पूरे राज्य में 65,367 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. मध्य प्रदेश में इस बार भी मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है. अब सवाल यह है कि शिवराज सिंह चौहान अपनी जीत का चौका लगा पाएंगे या उनका खेल खराब होगा? देखिए राजतिलक का पूरा वीडियो........To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan prayed at the banks of Narmada river in Budhni before the voting began in the state. The BJP is eyeing a fourth straight term in office, while the Congress is hoping for a comeback in the state. After casting his vote in Budhni, Chauhan said that We were 100 percent certain that BJP would form government with an absolute majority. Watch the full debate and ground report of polling...

Advertisement
Advertisement