पूरा देश लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों का इंतजार कर रहा है. कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. चंद घंटों के बाद देश नई सरकार की तस्वीर देख सकेगा लेकिन इससे पहले ईवीएम को लेकर विपक्ष और सरकार आमने सामने हैं और एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. हालाकिं विपक्ष के ईवीएम पर आरोपों को लेकर सरकार ने पलटवार किया- रविशंकर प्रसाद ने आजतक से बातचीत में इसे विपक्ष का डर करार दिया है. जानें किसने क्या कहा.
A day before the counting of votes for the Lok Sabha elections 2019, Opposition raked up the EVM issue. Politicians of the ruling BJP termed it as the fear of Opposition parties. Here is who said what on the EVM issue. The results will be out on May 23, only time will tell who will win the 2019 general elections. Watch this report.