बंगाल की राजनीति के साथ-साथ सिलिगुड़ी का तापमान भी बढ़ रहा है. सिलिगुड़ी कई मायनों में पूरे पश्चिम बंगाल की राजनीति का आइना है. अगर वाम दलों के पैरों की जमीन यहां से खिसकी तो पूरे बंगाल में भी खिसकेगी.