दिल्ली में 19 दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर वोटों की गिनती की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष की मांग है कि 5 फीसदी VVPAT का EVM से मिलान वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हो. विपक्ष ने ये भी मांग रखी है कि अगर एक भी VVPAT और EVM के मिलान में गड़बड़ी पाई गई तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी VVPAT की जांच हो. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी आज मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, जिसके लिए सभी मंत्री पहुंचने भी लगे हैं.
The leaders of 22 Opposition parties on Tuesday submitted a memorandum before the Election Commission, requesting that the verification of VVPAT slips of randomly identified (05) polling stations should be done prior to the initiation of counting of votes and not after the completion of last round of counting.