scorecardresearch
 
Advertisement

कौन बनेगा मंत्री, किसके हाथ रहेंगे खाली?

कौन बनेगा मंत्री, किसके हाथ रहेंगे खाली?

नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले सुबह ही राजघाट और अटल समाधि पर पहुंचे. इस दौरान मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को भी नमन किया. अब सभी नेताओं के दिलों की धड़कने ये सोच कर तेज होने लगी हैं कि किसे मिलेगा मंत्री पद. कौन नेता किस मंत्रालय के लिए शपथ लेने वाला है. बता दें कि इस दौरान बरेली से फिर से चुने गए सांसद संतोष गंगवार प्रोटेम स्पीकर होंगे. हालांकि अब सभी मंत्रियों को BJP के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उन्हें मंत्री पद की सूचना देने के लिए फोन कॉल्स जानें शुरू हो गए हैं.

Modi paid homage to Mahatma Gandhi and Atal Bihari Vajpayee at Rajghat and Atal Samadhi Sthal respectively before taking oath for second time as prime minister. Modi also payed homage to the martyrs at War Memorial. All the leaders of NDA are nervous thinking about the call of confirmation to become minister. However phone calls are being started to the leaders in order to confirm their ministries.

Advertisement
Advertisement