लोकसभा चुनाव 2019 की जंग जोरों पर चल रही है. कोई भी राजनेता एक दूसरे पर छींटाकशी करने से जरा भी नहीं चूक रहा. एक नेता कोई बयान देता है और दूसरा उस बयान को हाथों-हाथ लेकर पलटवार में लग जाता है. इसी क्रम में चौथे चरण के चुनाव से पहले जाति का जिन्न एक बार फिर जाग उठा है. दरअसल, पीएम मोदी ने अपनी जाति बताई तो विपक्ष की ओर से हमलों की बौछार शुरु हो गई. अब उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक जाति की जंग हो रही है. जातिवाद के इस जिन्न की मदद से किसका होगा राजतिलक, देखें वीडियो.
Just before the fourth phase of elections, the agenda of the caste has once again woke up. When Prime Minister Narendra Modi spoke about his caste, the attacks started from the side of opposition. Now there is a war over caste from Uttar Pradesh to the politics of Bihar.