आजतक के चुनावी शो राजतिलक का 'हेलिकॉप्टर शॉट' गुरुवार को पंजाब के मोहाली पंहुचा. इस दौरान AAP प्रवक्ता बिक्रमजीत पासी ने कहा कि पंजाब में उनके हक में 13 जीरो हो रहा है, जैसा कि सीएम भगवान मान ने कहा है. वहीं, अकाली दल को अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है. देखें ये वीडियो.