आजतक का चुनाव स्टूडियो गुजरात से चलकर राजस्थान के उदयपुर पहुंच गया है. उदयपुर से राजतिलक के इस एपिसोड में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए हमले की चर्चा करेंगे. नरेंद्र मोदी ने अपनी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों के माध्यम से कांग्रेस पर पैने हमले किए. पीएम ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसलापत्र बताया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार के बहाने पीएम पर निशाना साधा. इसी मुद्दे के साथ आज राजतिलक में उदयपुर की जनता से इस शहर की सियासी हवा का मिजाज पता करेंगे.
Aajtak Chunav Studio has now reached Udaipur in Rajasthan. Today, in Rajtilak episode, we will discuss aboy Congress manifesto and PM Narendra Modi reaction on it. Also, we would try to know what people think about it. PM Modi has called the manifesto of congress a Dhakosla Patra, which will expire on May 23. Watch political mood of the Udaipur in Rajtilak.