scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: अमेठी से डरकर वायनाड भागे राहुल गांधी- अमित शाह

राजतिलक: अमेठी से डरकर वायनाड भागे राहुल गांधी- अमित शाह

उत्तर प्रदेश की अमेठी राहुल गांधी की परंपरागत संसदीय सीट है. इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी मैदान में उतरेंगे. राहुल गांधी के इस फैसले से नया भूचाल आ गया है. राहुल के अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमला बोला है. आज शाह ने यूपी के नगीना में रैली को संबोधित किया. इस रैली में अमित शाह ने कहा कि राहुल डरकर अमेठी से भाग गए हैं.

Constituency seat of Amethi, Uttar Pradesh has been the regular battle ground of the Congress president Rahul Gandhi. But, in the upcoming Lok Sabha polls Rahul Gandhi has decided to field from the Wayanad constituency seat of Kerela. After this announcement of Rahul Gandhi, tension spread across the political streets. BJP president Amit Shah in his rally today held in Nagina, Uttar Pradesh said that Rahul is scared that is why he is escaping from Amethi.

Advertisement
Advertisement