राजतिलक का कारवां आ पहुंचा है मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में. खंडवा शहर को कानों में शहद घोल देने वाली आवाज के लिए भी जाना जाता है. किशोर कुमार यहीं के थे और दुनियाभर में छा गए. आज खंडवा की जनता की आवाज अपने नेताओं से हिसाब-किताब मांग रही है.