लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. मंगलवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आज़म खान वोट डालने पहुंचे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, लेकिन कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर मैंने सुई की नोंक के बराबर भी गलत काम किया होता तो मोदीजी ने 5 साल में मुझे कुतुबमीनार पर टांग दिया होता. हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ विवादित बयान दिया था. अब्दुल्ला ने कहा था कि अली भी हमारे हैं. बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Samajwadi Party candidate from Rampur Lok Sabha constituency, Azam Khan has again landed himself in controversies. The during the third phase of voting said that If he had committed even a petty crime, government of PM Modi in last five years would have got him hanged from the Qutub Minar. Azam Khan further added that he had no option but to contest election.