लोकसभा चुनाव के पांचवे दौर से पहले उत्तर प्रदेश की जंग पूरी तल्ख हो गई है. बीजेपी लगातार महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठा रही है. प्रधानमंत्री मोदी हों या योगी, घूम-घूमकर अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि महागठबंधन की एकता तो बस चंद दिनों की है. हालांकि इस बात पर माया-अखिलेश की तरफ से भी भरपूर जवाब दिया जा रहा है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
Prior to the fifth round of Lok Sabha elections, the war of Uttar Pradesh has become even sharper. The BJP is continuously questioning the unity of the SP-BSP alliance. Prime Minister Modi and Yogi are speaking in their election rallies that the unity of the SP-BSP alliance is only for few days. However, Maya and Akhilesh on this issue are attacking back too.