लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान छिड़ी चुनावी जंग में बजरंगबली और अली भी घिर गए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंगबली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम अली और बजरंग एक हैं. सपा प्रवक्ता ने आजतक के खास कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बजरंगबली को कभी दलित बताते हैं, तो कभी जाट बताते हैं. इस खास रिपोर्ट में धर्म की नगरी अयोध्या से देखिए जनता की राय.