आज तक की इलेक्शन स्पेशल राजतिलक एक्सप्रेस आज इलाहाबाद पहुंची और आज तक की संवाददाता इलाहाबाद की जनता और वहां के सियासतदां से मिलीं. छात्रों और नौजवानों के सवालों को राजनेताओं तक पहुंचाया. वहां मौजूद छात्रों ने राजनेताओं से उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग और नौकिरयों में होने वाली भर्तियों पर सवाल किए. देखें राजतिलक...