आजतक की 'राजतिलक एक्सप्रेस' पहुंची यूपी के मैनपुरी इलाके में. मुलायम सिंह यादव के इस गढ़ ने पिछले आम चुनाव में लोकसभा के सबसे युवा सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को जिताया था. समाजवादी पार्टी इस इलाके को विकास के मॉडल के तौर पर पेश करती है. लेकिन क्या इस बार यहां की जनता ऐसे दावों पर यकीन करेगी. समाजवादी कुनबे की कलह में मैनपुरी किसका साथ देगी?