आज तक की राजतिलक एक्सप्रेस गुजरात चुनाव के मद्देनजर राजकोट पहुंची. राजकोट गुजरात का वो इलाका है जिसने देश को तीन तीन मुख्यमंत्री दिए. केशुभाई पटेल, नरेंद्र मोदी और अब विजय रुपाणी का चुनावी क्षेत्र राजकोट ही रहा है. राजकोट पाटीदार पटेलों का गढ़ है, हार्दिक पटेल के असर वाला इलाका है. राजकोट में स्थानीय मुद्दों के अलावा अब विकास और आरक्षण का मुद्दा गर्म है