कल यानि 23 मई को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सत्ता का अगले पांच साल के लिये मुकद्दर तय होने वाला है. जहां एक ओर बीजेपी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है, वहीं सभी विपक्षी दल एक साथ EVM पर निशाने साधे चुनाव आयोग के दर पर खड़े हैं. अलग-अलग एग्जिट पोल के आंकड़े कुल मिलाकर एनडीए की जीत की ओर ही इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद विपक्षी खेमे में चिंता भरा माहौल साफ नजर आ रहा है. लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, कौन पड़ेगा किस पर भारी, देखिये राजतिलक के इस एपिसोड में.
On the 23rd May, it will be clear that who is going to rule the largest democracy of world. BJP is completely assured for its grand victory but the opposition parties together standing united on the issue of EVM tampering. But keeping aside all this, all the results of exit polls are indicating the clear victory of NDA once again. Now which leader will be able to get the victory in the Lok Sabha Election of 2019, watch in this episode of Rajtilak.