scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, TMC नेता की सुरक्षाकर्मी से झड़प

राजतिलक: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, TMC नेता की सुरक्षाकर्मी से झड़प

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में हिंसा और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. टीएमसी सरकार में मंत्री मदन मित्रा की नार्थ 24 परगना के वोटिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हो गई. सुरक्षाकर्मी मित्रा को बूथ पर जाने से रोक रहे थे, जिसके बाद मदन मित्रा से सुरक्षाकर्मी की बहस हुई. मित्रा पर सुरक्षाकर्मियों को गाली देने का आरोप भी लगा है. बता दें कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा की शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी. बीजेपी ने टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाते हुए सूबे में सत्ताधारी पार्टी पर अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया है.

Violence marred the Phase 7 of Lok sabha elections in West Bengal. Madan Mitra, TMC candidate for the Bhatpara Assembly bypoll, has been accused of misbehaving with a security guard at a polling booth in North 24 Parganas constituency. Mitra alleged that the guard denied entry to him that leads to an argument. Also, BJP has decided to move to Election Commission against TMC. Watch this show for the latest updates of the Phase 7 polling.

Advertisement
Advertisement